Wednesday, June 26, 2024

रात 10 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजाया तो खैर नहीं

मेरठ। रात दस बजे के बाद भी डीजे बजने से लोगों की नींद में खलल हो रहा है। शोर शराबे में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है और बुजुर्ग व मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी शिकायतों के बाद एसएसपी ने मंडप और डीजे संचालकों को बुलाकर बैठक करने की बात कही है। नियमों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रात दस बजे के बाद बजने वाले डीजे और लाउडस्पीकर पर अंकुश लगाने के लिए डीजे-मंडप संचालकों की बैठक बुलाई गई है। इसमें पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। हालांकि इस संबंध में पहले भी बैठकें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस तक लगातार शिकायत पहुंच रही हैं। इसे देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फिर एक बार डीजे व मंडप संचालकों के साथ बैठक कर नियमों का पालन कराने के लिए अवगत कराने को कहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बैठक में सभी को नोटिस थमाए जाएंगे, जिन्हें उन्हें हस्ताक्षर  करके देना होगा। जिले में तकरीबन 450 विवाह मंडप और एक हजार डीजे संचालक हैं। पूर्व में इन सभी को एक गाइड लाइन जारी हो चुकी है। कुछ मंडपों में वह चस्पा भी है। इसके बाद भी लोग उल्लंघन करते हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय