लखनऊ। मुंबई के समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सपा महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा वाराणसी में भी मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है, जो अबू आजमी का करीबी बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के करीबियों पर एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने अपना शिकंजा कसा है। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी और विनायक ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। आयकर में हेराफेरी की बड़ी गड़बड़ी के चलते वाराणसी में लखनऊ आयकर की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल के लिए छापेमारी की है।
वही वाराणसी में होते ही लखनऊ आयकर की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व में अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल करने के लिए मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम द्वारा दो स्थानों पर छापेमारी करके जांच की जा रही है। इसके अलावा वाराणसी सहित मुंबई और लखनऊ में सपा नेता व उनके करीबियों के यहां छापेमारी जारी है जिसमें बेनामी संपत्ति के तौर पर बड़ा हेर फेर का मामला पकड़े जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार वाराणसी में आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है ऐसे में अगर बेनामी संपत्ति व गैर कानूनी गतिविधियां देखी जाती है तो करीबी के तौर पर अबू आजमी से भी पूछताछ की जा सकती है।