मुजफ़्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव कराना एक वृद्ध को भारी पड़ गया। दबंगों ने वृद्ध को पीटकर लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव बागोवाली में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। पड़ोसियों ने बीच-बचाव बचाव कराकर मामला शांत करा दिया। इस मामले में अगले दिन दबंगो ने पड़ोसी पर हमला कर दिया। दबंगों ने बाइक पर जा रहे 65 वर्षीय पड़ोसी पर हॉकी व ईट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
इस हमले में पड़ोसी मुस्तफा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां मौजूद डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था के चलते घायल को मेरठ रेफर कर दिया है। पीडि़तों ने पुलिस प्रशासन से दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।