नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड की और से अपरहित इजरायली वाणिज्यिक जहाज पर तैनात 17 भारतीय कर्मचारी की रिहाई का मुद्दा उठाया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने इसके अलावा इसराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता को देखते हुए संयम बढ़ते जाने की अपील की।
एक्स पर विदेश मंत्री ने बताया कि एमएससी एरीज़ के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई के मुद्दे पर चर्चा की। क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। तनाव को बढ़ने से रोकने, संयम बरतने और कूटनीति पर लौटने के महत्व पर जोर दिया। संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
उल्लेखनीय कि सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इजरायल पर कल ईरान की ओर से हमला किया गया था। इसके अलावा एक इजरायली वाणिज्यिक जहाज को भी ईरान ने अपने कब्जे में लिया था।