Monday, December 23, 2024

खतौली में मीडिया सेंटर की इकाई गठित, अध्यक्ष अनिल रॉयल ने की घोषणा

खतौली। जनपद के मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मीडिया सेंटर खतौली इकाई का गठन हुआ। समारोह की अध्यक्षता अनिल रॉयल व मंच का संचालन विनीत शर्मा और नवनीत शर्मा द्वारा किया गया। टीम के गठन के समय स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और शुगर मिल अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की।

शनिवार की देर शाम खतौली मीडिया सेंटर खतौली इकाई का गठन बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि के रूप में मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल रॉयल रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत शर्मा और नवनीत शर्मा द्वारा किया गया। मीडिया सेंटर खतौली इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा जिला अध्यक्ष अनिल रॉयल द्वारा की गई, जिसमें संरक्षक सुधीर मुदगल ,विनीत शर्मा, जितेन्द्र राठी तहसील अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष

आशुतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष आशीष सैनी, अरविन्द सैनी, महामन्त्री शेखर चैहान महामंत्री, संगठन मंत्री बसन्त गौतम, कोषाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, सचिव आरिफ फारुखी, सचिव नवनीत शर्मा, सचिव अमित कुमार, सचिव विशाल कौशिक, मीडिया प्रभारी बिलाल अख्तर, सदस्य विजय शास्त्री, नफीस अहमद, उत्कर्ष मुदगल, विशांक राठी बनाये गए।

खतौली तहसील अध्यक्ष जितेंद्र राठी व उनकी पूरी टीम को मीडिया सेंटर के अध्यक्ष एवं चीफ एडिटर अनिल रॉयल ने माला पहनाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अध्यक्ष अनिल रॉयल को फूलों के बुके व शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर आयोजक खतौली इकाई ने सम्मानित और स्वागत किया।

कार्यक्रम में अतिथि सीओ खतौली रामाशीष यादव, थाना इंचार्ज मंसूरपुर, आशुतोष कुमार, थाना इंचार्ज खतौली उमेश रोरिया, मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर के कार्यकारी अध्यक्ष बिनेश पवार, महामंत्री अनुज मुदगल मौजूद रहे, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव सहित कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित मीडिया सेंटर की पूरी टीम व मीडिया सेंटर खतौली इकाई की पूरी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर खतौली और मंसूरपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, महाप्रबंधक रविन्द्र शर्मा, खतौली त्रिवेणी शुगर मिल के अपर महाप्रबंधक डीपी सिंह एवं उप महाप्रबंधक एके सिंह ,खतौली सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अवनीश कुमार भी मौजूद रहे।

आयोजक खतौली मीडिया सेंटर के अध्यक्ष जितेंद्र राठी द्वारा सभी को बुके व शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी ने अपने अपने विचार कार्यक्रम में रखे, कार्यक्रम में खुशी कुरैशी, दिलशाद गनी, रविंद्र सिंह, संदीप सैनी, मिर्जा गुलजार बेग, प्रवक्ता शाहनवाज अंसारी, अभिषेक बेनीवाल, राधेश्याम शर्मा सहित एलआईयू अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय