खतौली। सिल्ले चने देने को लेकर हुए विवाद में युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। दुकानदार और आरोपी के अलग अलग समाज से होने के चलते हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार के नुक्कड़ पर राजू भुर्जी की नमकीन मूंगफली चने आदि सामान बेचने की दुकान है। बताया गया रविवार प्रातः कस्बे के मोहल्ला काजियान निवासी एक युवक ने चने खरीदे थे। घर जाकर देखने पर चने सीले हुए निकले। चने वाले युवक ने राजू भुर्जी की दुकान पर पहुंच कर चने सीले होने की शिकायत की।
बताया गया कि चने वापस न करने की बात करने पर युवक की राजू भुर्जी के साथ मुंह भाषा पश्चात मारपीट हो गई। आरोप है कि युवक ने फोन करके एक दर्जन युवकों को मौके पर बुलाकर राजू भुर्जी के साथ जमकर मारपीट की। भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने को इनके घरों पर दबिश दी। बताया गया कि पुलिस ने राजू भुर्जी के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है।