नई दिल्ली। भारत की जी20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा कि जी20 फोरम में अफ्रीकी संघ को शामिल करना और दिल्ली घोषणा को अपनाना एक बड़ी उपलब्धि है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अफ्रीकी संघ मंच का स्थायी सदस्य बन गया और नई दिल्ली घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया, यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”
श्रृंगला ने आगे कहा, “इस बात को देखते हुए कि भू-राजनीतिक मुद्दों पर जी20 के भीतर मजबूत ध्रुवीकरण के बावजूद हम अपने पहले दिन के सत्र के पहले भाग में आम सहमति से नई दिल्ली घोषणा को अपनाने में सक्षम थे, यह ‘असाधारण’ उपलब्धि से कम नहीं है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र के दौरान दिल्ली घोषणापत्र को अपनाने का ऐलान किया था।
दस्तावेज़ में कहीं भी रूस का उल्लेख नहीं है और पिछले साल की बाली घोषणा से अलग यूक्रेन संघर्ष को “यूक्रेन में युद्ध” के रूप में बताया गया है। बाली में इसे “यूक्रेन के खिलाफ युद्ध” कहा गया था और इसकी निंदा की गई थी।