चम्पावत। उत्तराखंड के चंपावत में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर दो जगहों पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी थीं। अब यातायात को किसी तरह सुचारु किया गया है।
स्वाला और अमोड़ी के बीच डेंजर जोन में सुबह साढ़े पांच बजे भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच बाधित है। एनएच की ओर से लगाई गई मशीनें लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही हैं। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। करीब साढ़े दस बजे किसी तरह यातायात सुचारु किया जा सका और जाम में फंसे वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
बारिश लगातार जारी है। इस वजह से मलबा और पत्थर लगातार गिर रहे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है। घाट पिथौरागढ़ रोड पर मीना बाजार के समीप मलबा आने से एनएच बंद है। टनकपुर क्षेत्र में पूर्णागिरि की हनुमान चट्टी के पास सुबह भारी मलबा आ गया है। दर्शन को आने वाले कई श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार चम्पावत में सर्वाधिक 87 एमएम बारिश दर्ज की गई है।