मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक की बड़ी जीत के लिए सपा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग सपा कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा की अध्यक्षता व वरिष्ठ सपा नेता मास्टर अल्ताफ व सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक के संचालन में संपन्न हुई।
मीटिंग को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ताकत देने के लिए एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशियो को जिताने की अपील की।
उन्होंने बढ़ती महंगाई किसान मजदूर नौजवान की दुर्दशा तथा देश में बढ़ते तानाशाही नफरत के माहौल को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए लोकसभा चुनाव में सभी से समर्थन की अपील की।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को भारी मतों से जीताकर आपसी एकता भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं से किया।
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि आज देश के संसाधन को चंद उद्योगपतियों की लूट से बचाने तथा अगड़े पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों की ताकत से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार को हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की गठबंधन के सभी दल के कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने अपने संबोधन में सपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं से आपसी एकजुटाता व ताकत के साथ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को को जीत दिलाकर जनपद को फिर से भाईचारे की तरफ ले जाने की अपील की।
मीटिंग को वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीबी गर्ग पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अशोक वर्मा कांग्रेस नेता महफूज राणा, नत्थन सिंह,पूर्व चेयरमैन नसीम मियां, गुफरान काजमी, अब्दुल्ला आरिफ, लियाकत राव, महिला कांग्रेस नेत्री गीता काकरान, मेराज जहां, धीरज महेश्वरी, रामकुमार शर्मा,प्रहलाद कौशिक, याकूब प्रधान, हकीम जफर महमूद, नवीन गर्ग, सभासद नौशाद पहलवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी वरिष्ठ सपा नेता बॉबी त्यागी, सपा जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सपा नेता विनय पाल प्रमुख, सपा नेत्री व सभासद वकीला बेगम, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, शमशेर मलिक, धर्मेंद्र पवार नीटू, पवन बंसल, आमिर कासिम एडवोकेट, साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष अली अब्बास काजमी, सगीर मलिक, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश त्यागी, कांग्रेस पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, पूर्व जिला महासचिव मास्टर खुर्शीद,विनोद कुमार, कमल मित्तल, डॉ मोहसिन,इकराम पहलवान, आरिफ कुरैशी,जावेद ठेकेदार, सद्दाम आढ़ती ने सम्बोधित किया।
मीटिंग में जगदीश प्रसाद, राजपाल सिंह, वीरभान सिंह, सागर मलिक, कमल मित्तल, सपा नेता अविनाश कपिल,अरशद मलिक, मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा मुखिया,डॉक्टर अली शेर अंसारी, इमलाक प्रधान सभासद शहजाद चीकू,हसीब राणा,सुन्दर सिंह,सुमित पँवार बारी,वसीम राणा, अंकित शर्मा,विनोद गुर्जर,मीर हसन, वाहिद, अनवार प्रधान, मदन मोहन शर्मा,डॉ नूर अली, सलमान अल्वी, सईदुजम्मा राणा सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।