बाराबंकी। प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पिता को रास्ते से हटाने के लिये कलयुगी पुत्री ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साज़िश रचते हुए अपने पिता को बेदर्दी से मौत के घाट उतार डाला। शव को गांव के बाहर खेत मे फेंक दिया था। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
दिनदहाड़े युवक का कार सवारों ने किया अपहरण, थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो शुक्रवार को पुलिस ने प्रेमी की साज़िश का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक नाबालिग सहयोगी को संरक्षण में लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया 28 फरवरी 2025 को प्रिंस वर्मा (19) पुत्र रामलखन वर्मा निवासी ग्राम मुर्तजीपुर कोतवाली जैदपुर को अटवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया एवं 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया एवं
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
कब्जे/निशानदेही से 01 अदद मोबाइल फोन, आलाकत्ल चाकू व लोहे का पाइप बरामद किया गया।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार प्रिंस वर्मा ने बताया वह मृतक कृष्णानन्द उर्फ रामू वर्मा का पड़ोसी है। उसका मृतक की पुत्री से प्रेम सम्बन्ध हैं तथा वह उससे शादी भी करना चाहता था। पिता के प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी प्रिंस वर्मा उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने फोन करके प्रेमिका के पिता रामू को एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बुलाया
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
और खूब शराब पिलाई। उसके बाद घर वापस जाते समय गांव के बाहर बची हुई शराब पीने के लिए रुके। प्रिंस ने मौका देखकर कृष्णानन्द उर्फ रामू वर्मा के सिर पर लोहे के पाइप से तथा गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जिसका आज पुलिस द्वारा खुलासा कर सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई की गई।