सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में मामूली विवाद में एक नशेड़ी ने अपनी मां की पत्थर पर पटक पटक कर हत्या कर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा चारू द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि झारखंड के पलामू जिला ग्राम पांडे पुरा थाना पाटन पुरा निवासी पाचो देवी (54) बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अपने पुत्र खेदु (32) के साथ रहती थी। खेदु भुइयां पास में स्थित एक क्रशर प्लांट पर कार्य करता है और नशे का आदी है और अपनी इसी लत के कारण मां से अक्सर झगड़ा करता था।
उन्होने बताया कि रविवार की रात्रि में भी वह नशे की हालत में घर में आया और विवाद किया। इस बीच गुस्से में आकर उसने अपनी मां का सिर पत्थर पर पटकना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। मृतक महिला के झारखंड निवासी परिजनों ने तहरीर दिया है। पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही हैं। आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगी।