Monday, December 23, 2024

शामली में धूमधाम से मनाई गयी रामनवमी, नवरात्रों के बाद किया गया कन्या पूजन !

शामली। गुरुवार को जिलेभर में रामनवमी पर्व श्रद्धापूर्वक धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। शहर के सिद्धपीठ मंदिर हनुमान धाम से रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। देवी मंदिर चौदस वाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिरों में विशाल भंडारों का भी आयोजन किया गया।

गुरूवार को शहर के सिद्धपीठ मंदिर हनुमान धाम से श्री रामनवमी पर श्रीरामायण की शोभयात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल व मंदिर के प्रधान सलिल द्विवेदी ने किया। शोभयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौक , कबाडी बाजार, बडा बाजार, गांधी चौक , शिव चौक आदि को होते हुए संपन्न हुई।

शोभायात्रा में महिलाऐं  सिर पर रामायण रख कर चल रही थी, जिनको अनेकों स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मंदिर हनुमान धाम पर रामनवमी पर विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर के प्रधान सलिल द्विवेदी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई।

इसके बाद संकीतर्न का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम रविन्द्र सिंह व सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने किया। संकीर्तन में शहर के प्रसिद्ध भजन गायकों ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किए।  जिसके बाद महाआरती की गई और बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर मुकेश मैनेजर, अनुराग शर्मा, पुनीत द्विवेदी, बृजमोहन शर्मा, मनोज मित्तल, दिनेश भारद्वाज, लाल सिंह लचक, धर्मेंद्र काम्बोज, संजीव शर्मा, मनीष भटनागर, हिमांशु गौतम आदि मौजूद रहे।

नौ दिन तक नवरात्र में व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने सुबह से ही घर-घर में कन्याओं को भोजन कराया और इसके बाद व्रत खोला। दुर्गा नवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड रही। सवेरे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ माता रानी को हलवा पूरी का प्रसाद भी चढाया गया। शहर के कबाड़ी बाजार पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर आट्ठे वाला, रेलपार स्थित दुर्गा मंदिर, भाकू वाला मंदिर, सती वाला मंदिर, बलभद्र मंदिर व हनुमानधाम दुर्गा मंदिर में सवेरे से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मौहल्ला राजोवाला स्थित देवी मंदिर  में रामनवमी पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। पंडित मुन्ना लाल, संजय पांडे, चंद्रशेखर शर्मा व विवेक भारद्वाज ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई। यज्ञ के मुख्य यजमान विशाल तोमर,
पत्नी अंजली तोमर सहित रहे। इस दौरान मंदिर परिसर में महारआती का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। बाद में प्रसाद भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर शहर के देवी मंदिरों के बाहर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर सफाई नायक जाकिर हुसैन, कर्मचारी विनय कुमार, राजू गिरवर, पप्पू आदि ने मिलकर शहर के देवी मंदिर चौदस वाला, शीतला माता मंदिर, बडी माता मंदिर, मंदिर सतीवाला, अटठे वाला देवी मंदिर आदि के बाहर साफ सफाई करते हुए कलीचूना डाला । सफाईकर्मियों ने बताया कि चैन नवरात्र के नौ दिन लगातार साफ सफाई की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय