गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने मांस फैक्टरियों में परिजनों के नाम से शस्त्र लाइसेंस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले तीन कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया। तीनों से दो बंदूक और एक रिवाल्वर बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
पुलिस सहायक आयुक्त, मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि भूड़गढ़ी में संचालित मांस की फैक्टरी अल नासिर और इंटरनेशनल का निरीक्षण किया गया। फैक्टरियों में तैनात सुाक्षा गार्ड के लाइसेंस की जांच की गई। पुलिस ने अल नासिर मीट फैक्टरी में तैनात गार्ड दाउद खान निवासी ग्राम माडा पुंछ जम्मू-कश्मीर से एक .32 बोर का रिवाल्वर और नौ कारतूस बरामद किए हैं।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
रिवाल्वर का लाइसेंस दाउद के पिता मोहम्मद शरीफ निवासी ग्राम माडा पुंछ जम्मू-कश्मीर के नाम पर है। मुख्तार व आजाद खान से एक नली बंदूक 12 बोर 9 कारतूस मय लाइसेंस और एक 12 बोर बंदूक पांच कारतूस मय लाइसेंस बरामद हुए हैं। इनके असलहा के लाइसेंस भी अन्यों के नाम पर हैं। तीनों आरोपी जम्मू कश्मीर में एक ही गांव के रहने वाले हैं।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बरामद हथियारों को जब्त कर शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25/30 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।