नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी क्षेत्र में अनोखे अंदाज में लोगों से जुड़ने की कोशिश की। लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल न केवल उपस्थित लोगों से मिले, बल्कि उनके साथ भांगड़ा करते भी नजर आए।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
कार्यक्रम में केजरीवाल ने पारंपरिक लोहड़ी के गीतों पर कदम से कदम मिलाते हुए लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि इस त्योहार की खुशियां सभी को एकजुट करती हैं और इसे मनाने का उद्देश्य केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि समाज में सद्भाव बढ़ाना भी है।