गाजियाबाद। राजनगर में संचालित अवैध फिटजी कोचिंग सेंटर पर अभिभावकों के हंगामे के बाद जागे शिक्षा विभाग ने कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेश पर डीआईओएस ने कोचिंग सेंटर के चेयरमैन दिनेश चंद गोयल सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !
कविनगर थाने में डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि रविवार को राजनगर आरडीसी में स्थित दोपहर फिट-जी कोचिंग सेंटर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाकर हंगामा किया। सोमवार को इसकी जांच एडीएम प्रशासन ने की। आरोप है कि राजनगर में संचालित फिट-जी कोचिंग सेंटर का पंजीकरण नहीं है। विद्यार्थियों के अभिभावकों से तीन से पांच लाख रुपये तक अवैध वसूली की गई है। शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं दिया गया है। अधिकांश शिक्षक कोचिंग सेंटर छोड़कर चले गए हैं। कई दिनों से विद्यार्थियों की कक्षाएं भी नहीं ली जा रही हैं।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
अभिभावकों ने अवैध वसूली और बच्चों का भविष्य खराब करने का आरोप लगाकर फीस वापसी की मांग की है। डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने कोचिंग सेंटर के चेयरमैन दिनेश चंद गोयल, सीओओ मनीष आनंद, राजीव बब्बर ग्रुप एफओ और आशीष गुप्ता सेंटर इंचार्ज के खिलाफ सोमवार की देर शाम तहरीर दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि डीआईओएस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।