Friday, April 25, 2025

‘खादी और ग्रामोद्योग आयोग’ ने 2024-25 में 1.70 हजार करोड़ रुपए से अधिक का क‍िया कारोबार : केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार

नई दिल्ली। ‘खादी और ग्रामोद्योग आयोग’ (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोमवार को खादी इंडिया का पिछले वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पेश किया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खादी उद्योग ने बहुत अच्छा कारोबार किया। ‘खादी और ग्रामोद्योग आयोग’ (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया, “खादी ने इस बार लोगों को न सिर्फ रोजगार देने का काम किया है, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है। खादी ग्रामोद्योग आयोग ने पिछले साल 1,56,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं, इस साल पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी इंडिया ने 1,70,551 करोड़ रुपए के कारोबार को पार किया है। साथ ही आने वाले वित्तीय वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में दो लाख करोड़ रुपए का कारोबार कर नया इतिहास रचने का काम करेंगे।

“उन्होंने कहा, “पिछले 11 सालो में पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग ने 31,000 करोड़ रुपए के कारोबार से 1,70,000 करोड़ रुपए के कारोबार के सफर को तय किया है। यह आंकड़े बताते हैं कि हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में ही इन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। उत्पादन, बिक्री या रोजगार की बात हो, हमने तीनों क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को पार किया है और आगे आने वाले समय में खादी ग्रामोद्योग आयोग के कनॉट प्लेस के स्टोर को भी नवीनीकरण का काम करने जा रहे हैं। यह भव्य और दिव्य होगा। यह हमारी विरासत और परंपराओं के साथ जुड़ा हुआ होगा।” इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज कुमार ने खादी के बढ़ते कारोबार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई खादी का निर्माण बहुत तेजी से कर रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग, पीएम मोदी की मेहनत, परिश्रम और मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से यह बहुत ही जरूरी है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय