Wednesday, October 9, 2024

शुगर मिल पर किसानों के धरने में पहुंचे खाप चौधरी, दिया समर्थन

शामली। शामली की सर शादीलाल शुगर मिल पर बकाया गन्ने के भुगतान को लेकर चल रहे आंदोलन में किसानों को खाप चौधरियों ने भी अपना खुला समर्थन दे दिया है। अब किसानों की इस मांग को लेकर दो अलग-अलग धरने चलेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आपको बता दें कि सोमवार को शामली शुगर मिल में बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर चल रहे धरने से सैकड़ो की संख्या में किसान संजीव शास्त्री लिलौन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कूच कर गए थे, जहां पर कलेक्ट्रेट परिसर को प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया था।

जिससे किसान कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं जा सके, गुस्साए किसानों ने कलेक्ट्रेट के चौराहे पर दिल्ली- सहारनपुर व पानीपत-खटीमा हाईवे पर जाम लगा दिया था।

बीती देर रात जिलाधिकारी अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम जाम लगा रहे किसानों के पास पहुंचे और उन्होंने किसानों से जाम खोलने का आग्रह किया। जिस पर किसान तैयार हो गए और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वहीं दूसरी ओर शुगर मिल के अंदर पिछले 10 दिनों से चल रहे धरने को खाप चौधरियो ने भी अपना समर्थन दे दिया है। जिसमें बाबा श्याम सिंह बाबा, संजय कालखंडे, बाबा शोकेन्द्र पंवार ने किसानों के बीच पहुंचकर उनको समर्थन दे दिया।

बाबा श्याम सिंह ने बताया कि जब किसानों को संजीव शास्त्री शुगर मिल से उठाकर कलेक्ट्रेट ले गया था तो वहां उसका क्या हल निकाला, यह आंदोलन को कमजोर करने वाली स्थिति है। वह मिल परिसर में चल रहे धरने का समर्थन करते हैं और जब तक किसानों का शुगर मिल पर बकाया 188 करोड रुपए का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने जो सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है, उसका वह समर्थन करते हैं और कहते हैं कि जयंत चौधरी अगर किसानों की पूर्णत आवाज उठाये तो किसान भी चौधरी साहब के कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय