बरेली (उत्तर प्रदेश)- उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित खुसरो कॉलेज चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे को एसआईटी ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन पर डी. फार्मा फर्जी डिग्री देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
खुसरो कॉलेज चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने की है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मानुष पारीक ने बताया कि खुसरों कॉलेज ने किसी भी विश्वविद्यालय से अनुमति न होने के बावजूद डी. फार्मा में दाखिले लेकर सैकड़ों छात्रों को फर्जी डिग्री दे दी थी, साथ ही उनसे करोड़ों रुपये वसूले। डी. फार्मा के 379 विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री देकर 3.69 करोड़ रुपये ठग लिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रकरण की जांच के लिए एसपी दक्षिणी मानुष पारीक नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की थी। बुधवार सुबह फर्जी डिग्री प्रकरण में शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज अली जाफरी को एसआईटी ने खुसरो डिग्री कॉलेज से ही गिरफ्तार कर लिया। खुसरो अस्पताल भी संदिग्ध है। इसके सत्यापन के लिए सीएमओ को लिखा गया है। सीएमओ रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।