Saturday, April 19, 2025

KIA शोरूम मैनेजर गिरफ्तार: 55 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा, तीन कारें बरामद

मुजफ्फरनगर। ग्राहकों से कार बुकिंग और एक्सचेंज के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले KIA शोरूम मैनेजर जुहैब हसन खान को मंसूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे दौलतपुर-मनव्वरपुर के रजवाहे के पास से पकड़ा। आरोपी के पास से 55 लाख रुपये (20 लाख रुपये नगद और 35 लाख बैंक खातों में फ्रीज) और तीन कारें बरामद की गई हैं।

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को क‍िया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त

जांच में पता चला कि जुहैब हसन खान ने अपने पिता इफ्तिखार हसन खान और शोरूम कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों से कार बुकिंग और एक्सचेंज के नाम पर पैसे ऐंठे। ग्राहकों को फर्जी रसीदें दी जाती थीं और उनकी पुरानी कारें बेचकर रकम हड़प ली जाती थी। ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहकों से पैसे खुद के और पत्नी के बैंक खातों में ट्रांसफर कराए जाते थे।

इस मामले में पहले ही जुहैब के पिता और शोरूम के अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले दर्ज किए हैं।

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति के सिर, हाथ और पैर के टुकड़े कर ड्रम में रखकर डाल दिया सीमेंट

मंसूरपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मामलों के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुभाष अत्री समेत कई अधिकारी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस तरह की ठगी हुई हो, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें :  संतो ने सनातन संस्कृति का संदेश अनंत समय से विश्व को दिया है- महाना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय