Friday, March 21, 2025

जाट आरक्षण को लेकर मुजफ्फरनगर में 30 मार्च को होगी बड़ी पंचायत

मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित जनपद जाट महासभा ज़िला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आगामी 30 मार्च को किसानों की राजधानी सिसौली में होने जा रही जाट महासभा की महापंचायत के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जनपद जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि अखिल भारतीय जाट महासभा भी पंचायत में साथ देगी। पंचायत में सामाजिक कुरीतियों और जाट आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि पंचायत के दौरान आरक्षण को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजा जाएगा। महापंचायत में जाट समाज से रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह सहित कई बड़े चेहरे शामिल होंगे।

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति के सिर, हाथ और पैर के टुकड़े कर ड्रम में रखकर डाल दिया सीमेंट

जनपद जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अखिल भारतीय जाट महासभा और जनपद जाट महासभा अलग-अलग दो बॉडी काम कर रही थीं, लेकिन आरक्षण ऐसा मुद्दा है जिस पर दोनों एक साथ एक मंच पर आए और मिलकर काम करने का प्रण किया। उन्होंने कहा, “आरक्षण हमारा मुद्दा है, हमारे बच्चों का मुद्दा है। इसी को लेकर आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है, जिससे समाज में एक संदेश गया है कि हम दोनों एक हैं।”

 

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को क‍िया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त

 

30 मार्च को सिसौली में होने वाली महापंचायत का मुख्य मुद्दा आरक्षण रहेगा। इसके साथ ही कुछ सामाजिक कुरीतियों पर भी चर्चा की जाएगी, जैसे ब्रह्म भोज, दहेज प्रथा खत्म करने और भ्रूण हत्या पर रोक लगाने जैसे सामाजिक मुद्दों पर समाज निर्णय लेगा। इसके अलावा, जाट समाज के युवा 30 मार्च को बड़ी संख्या में रक्तदान भी करेंगे।

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

 

अध्यक्ष ने बताया कि महापंचायत में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि और समाज का हर व्यक्ति भाग लेगा। खाप चौधरी, थाबेदार और दोनों संगठनों के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को भी निमंत्रण दिया गया है, हालांकि उनकी सहमति अभी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म के सिलसिले में अभिनेता सनी देओल भी जाट महासभा की पंचायत में आ सकते हैं। हालांकि, अभी उनकी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। यदि स्वीकृति मिलती है, तो मीडिया को दोबारा अवगत कराया जाएगा।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय