Monday, February 24, 2025

तीन वर्षीय बच्ची को किडनैप कर गर्म रॉड से दागा, स्टेशन पर मंगवा रहा था भीख, गिरफ्तार

धनबाद। धनबाद स्टेशन से दो फरवरी को एक तीन साल की बच्ची का अपहरण कर उससे भीख मंगवाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम किशन चौहान है और वह कतरास का रहने वाला है। मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने सारथी फाउंडेशन के सहयोग से बच्ची को चंद्रपुरा से बरामद कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता ने बच्ची के साथ काफी अमानवीय व्यवहार किया। उसने गर्म रॉड से बच्ची के शरीर पर कई जगह दागा है जिसके निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है।

इस बाबत धनबाद रेलवे थाने के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि धनबाद जंक्शन के कैंपस से दो फरवरी को एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद बच्ची के पिता ने रेलवे पुलिस में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने अथक प्रयास कर चंद्रपुरा स्टेशन से बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय