नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शादी कब तक करेंगे, ये सवाल उनसे पिछले कुछ सालों से बार-बार पूछे जा रहे हैं. जिसका वे जवाब भी देते रहते हैं. लेकिन समय नहीं बताते कि वे कब तक शादी करेंगे. राहुल गांधी के शादी को लेकर एक बार फिर से सवाल पूछे गए हैं. राहुल गांधी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे था. जहां पर उन्होंने राजनीति, शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ उनकी शादी से जुड़े मुद्दे पर बात की. इसी बीच एक छात्रा ने राहुल गांधी से सवाल कर बैठी कि आप कब तक शादी करेंगे.
छात्राओं ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं? जवाब में राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने 20-30 वर्षों तक उस दबाव को झेला है लेकिन यह अच्छी बात है. इस बीच एक अन्य छात्रा ने सवाल किया कि क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं. जिस पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हां, हां. लेकिन मतलब है कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनायी है. वहीं छात्राओं ने आगे राहुल गांधी से अनुरोध करते हुए कहा कि आप प्लीज शादी कर लें और उस कार्यक्रम में हमलोगों को भी जरूर बुलाना।