Thursday, May 8, 2025

ममता बनर्जी की मीटिंग में साजिश की आशंका, कुणाल घोष ने जताई चिंता

कोलकाता। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आज सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन शिक्षकों से मुलाकात करेंगी, जो हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी से बाहर हो गए हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विरोधियों द्वारा साजिश रचने की आशंका जताई है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संकट की इस घड़ी में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए एक वैकल्पिक रास्ता तलाशने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन हमारे पास कई सूत्रों से खबर आ रही है कि कुछ विपक्षी दल जानबूझकर इस मीटिंग में अशांति फैलाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि ममता बनर्जी का संदेश सीधे उन प्रभावित शिक्षकों तक पहुंचे।

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

घोष ने आगे कहा कि कुछ लोगों को प्रलोभन देकर या बहला-फुसलाकर मीटिंग स्थल के अंदर भेजने की योजना बन रही है, ताकि अंदर अव्यवस्था फैलाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को बाधित किया जा सके। उनका आरोप था कि कुछ छोटे-छोटे समूह बनाकर गेट पर गड़बड़ी कराने की भी कोशिश की जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा, “कृपया माकपा और भाजपा द्वारा बिछाए गए जाल में न फंसें। वे आपके संकट का समाधान नहीं चाहते, बल्कि आपके आंदोलन को भटकाना चाहते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लगभग 26 हजार शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। अब इन शिक्षकों ने सात अप्रैल को एक बड़ी सभा आयोजित की है, जिसमें ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री ने पहले ही भरोसा दिया है कि तीन महीनों के भीतर नया भर्ती प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

ऐसे में यह मीटिंग न सिर्फ प्रभावित शिक्षकों के भविष्य की दिशा तय करेगी, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के लिए भी एक बड़ी परीक्षा साबित हो सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय