Saturday, March 29, 2025

मुजफ्फरनगर में लेडिज क्लब ने भव्य ‘दिवाली मेले’ का किया आयोजन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में हर साल की तरह इस बार भी लेडिज क्लब नई मंडी द्वारा आयोजित दिवाली मेले ने शहर की महिलाओं के लिए एक विशेष अवसर प्रदान किया। इस मेले ने महिलाओं को एक साथ आने, अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने और सामाजिक रूप से जुड़ने का अद्भुत मंच दिया। मेले में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, सजावट के सामान, मिठाइयाँ, और अन्य वस्त्र आदि प्रदर्शित किए, जिससे उन्हें अपनी कला और उद्यमिता को लोगों तक पहुंचाने का मौका मिला। इस वर्ष के मेले में मुजफ्फरनगर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, आगरा, और लखनऊ से आई हुई महिलाओं ने अपनी स्टाल लगाई, जिसमें घरेलू उपयोग की चीजें, दिवाली डेकोरेशन, बेकरी का सामान रेजि़न से बनी हुई सुंदर-सुंदर वस्तुएं ,मूर्तियां पेंटिंग्स ,कुशन कवर, पोटली, सूट्स, ड्रेस, लहंगे , बंदनवार फूलों की मालाऐं और अन्य कई चीजें प्रदर्शित की गईं।

 

मेले के मुख्य आकर्षण में महिलाओं के लिए मेहंदी, नेल आर्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जोया की स्किन टेस्ट की स्टॉल भी लगाई गई। इसके अलावा, लजीज खाने की व्यवस्था भी की गई।

 

मेले की सफलता में श्रीमती रेखा अरोड़ा, श्रीमती निरुपमा गोयल, और डॉ ललिता महेश्वरी का विशेष योगदान रहा। मेले के दौरान हर एक घंटे के बाद 50 से अधिक लकी ड्रॉ निकाले गए, जो बोर्ड की अन्य सदस्यों श्रीमती माधवी स्वरूप श्रीमती नीति अग्रवाल श्रीमती सानिया बिंदल, श्रीमती अंकिता बिंदल और मेहमानों के द्वारा दिए गए ,जिसने महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

 

लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल ने बताया कि यह दिवाली मेला पिछले कई वर्षों से लगाया जा रहा है पूरे शहर से आने वाली महिलाओं ने इस मेले की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और यहां पर सभी तरह की स्टॉल्स का आनंद लिया। श्रीमती मोनिका गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

 

मेले में उपाध्यक्ष श्रीमती मंजरी कुमार कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका गोयल सह सचिव श्रीमती रेणु कुमार ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप विशेष अतिथि श्रीमती रचना बाटला,(सेक्रेटरी किचन गार्डन मेरठ) और श्रीमती रितु अग्रवाल (फर्नीचर डिजाइनर मेरठ) का हृदय की गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके अतिरिक्त श्री राम कॉलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रेरणा मित्तल, वैश्य अग्रवाल सभा की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा मित्तल एस डी पब्लिक से श्रीमती गीता मित्तल, दून वैली स्कूल से श्रीमती इवा मुख्य रूप से उपस्थित रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय