खतौली। किराने की दुकान में चोरों ने कुंबल करके लाखों का कीमती सामान और हजारों की नगदी चुरा ली। पीडि़त व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश कुमार जैन और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने चोरी की वारदात पर आक्रोश व्यक्त करके पुलिस से चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करके चोरी हुआ सामान और नगदी बरामद कराए जाने की मांग पुलिस से की है।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार नगर निवासी अमित जैन की जानसठ रोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित शिव मूर्ति के सामने अम्बर मंडी के बाहर वर्धमान प्रोविजन स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। बताया गया कि गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात को चोरों ने अम्बर मंडी की और से दुकान के पिछले हिस्से में कुंबल लगाकर चावल के कट्टे, देसी घी, ड्राई फ्रूट के अलावा कीमती सामान और गल्ले में रखी नगदी चुरा ली। शुक्रवार प्रात: दुकान खोलने पहुंचे अमित जैन ने चोरी होने का पता चलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके ए वारदात का निरीक्षण करने के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर पीडि़त व्यापारी को चोरों को शीघ्र पकड़कर चोरी गया सामान बरामद कराने का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
दूसरी और व्यापारी नेता राजेश कुमार जैन ने कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा से मिलकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीडि़त व्यापारी अमित जैन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि चोर लगभग तीन लाख रुपयों का सामान और 35 हज़ार की नगदी चुरा कर ले गए हैं। अमित जैन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।