नोएडा। थाना सेक्टर-49 में एक होटल संचालक ने अपने मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि वह उसे धमकी दे रहा है। जिससे उसके परिवार को जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर-47 में रहने वाले अनिल बब्बर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका होटल का कारोबार है। पीड़ित के अनुसार उसका बरौला गांव में रीजेंटा के नाम से एक होटल है, जो कि किराए के भवन में संचालित है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार यह भवन जय भगवान चौहान, गिरीश कोटनाला और दिलीप सिंह रावत से किराए पर लिया था। यह भवन तीनों के नाम से संयुक्त रूप से है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसका मकान मालिक जय भगवान चैहान आए दिन उसे परेशान करता है, तथा जबरन होटल खाली करवाना चाह रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने न्यायालय से इस मामले में स्टे ले रखा है। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी मकान मालिक जय भगवान आए दिन धमकी देकर होटल खाली करवाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार मकान मालिक होटल खाली करने के लिए अपने गुंडो के साथ एक दिन होटल पर आया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वे लोग वहां से वापस चले गए। पीड़ित ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि आरोपी घूम-घूमकर कह रहा है कि वह अनिल बब्बर और उसके परिवार के लोगों की हत्या कर देगा तथा उसके बेटे को अगवा कर लेगा। पीड़ित के अनुसार आरोपी के कई नेताओं और अपराधियों से संबंध हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उसके परिवार को कोई नुकसान पहुंचा सकता हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।