नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 3 लोगों की कार से लैपटॉप, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अनिरुद्ध गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी गौर सुंदरम सोसायटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हिंडन नदी पार कर रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें इशारा किया कि उनकी कर में हवा कम है। जब वह अपनी कार खड़ी करके टायर चेक करने लगे तो उन्हें पता चला कि उनकी कार का टायर फट गया है। उन्होंने पंप से हवा भरने का प्रयास किया लेकिन टायर फटने की वजह से कार में पंप से हवा नहीं भर पाए। थोड़ी देर बाद वह अपनी कार को लेकर पेट्रोल पंप पर गए। जब उन्होंने अपनी कार चेक किया तो पता चला कि उनकी कार से उनका कीमती लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हो गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में चंद्र मोहन पुत्र सूरज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर को वह अपनी कार लेकर चेरी काउंटी के पास बिहारी मार्केट में सामान खरीदने गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने कार के अंदर रखा लैपटॉप बैग चोरी कर लिया। उनके बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, करीब 1000 रूपए नगद, क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप का चार्जर और घर की चाबियां और कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखें हुए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य अन्य मामले में श्रीमती रंजन सिंह तिवारी पत्नी अक्षय कुमार तिवारी निवासी सेक्टर-122 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से गौर सिटी मॉल आई हुई थी। अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर एप्पल कंपनी के दो लैपटॉप, 8,500 नगद, चश्मा, पासपोर्ट आदि चोरी कर लिया।