Thursday, January 23, 2025

गाजियाबाद में दूसरे दिन भी वकीलों ने किया हापुड रोड जाम, ट्रैफिक डायवर्ट

गाजियाबाद। अधिवक्ताओं ने आज भी हापुड़ रोड को जाम कर प्रदर्शन किया है। कचहरी के सामने कविनगर की ओर सर्विस लेन पर भी वकीलों ने यातायात बाधित किया है। कचहरी के सामने वकीलों के हापुड़ रोड पर पहुंचने से पहले ही यातायात पुलिस ने पुराना अड्डा और हापुड़ चुंगी से ट्रैफिक डायवर्ट कर लोगों की परेशानी को काम करने का प्रयास किया लेकिन फिर भी ठाकुरद्वारा मोड़, पुराना बस अड्डा, अंबेडकर रोड, आरडीसी और हापुड़ चुंगी पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों को निकलवाने के प्रयास में जुटे हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार

 

सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान

 

सिंह ने बताया कि वकीलों के प्रदर्शन के मद्देनजर सुबह से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करते हुए ट्रैफिक को सामान्य रखने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रोक जाने से पहले ही आज यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया था, इसलिए परेशानी थोड़ी कम हो रही है। वकीलों ने आज जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा की हुई है। पुलिस दूर से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। कचहरी के सामने पुराना बस अड्डा और हापुड़ चुंगी के बीच यातायात फिलहाल बंद है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद ‌के जिला जज अनिल कुमार को हटाए जाने तक वकीलों का यह आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।

 

मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया था। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश और यहां तक की दिल्ली के अ‌धिवक्ता भी आक्रोशित हो गए।इस घटना के विरोध में वकील चार नवंबर से हड़ताल पर चले गए। गाजियाबाद के वकील उसी दिन से हड़ताल कर धरने पर बैठे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!