मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने अंतर जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सरगना और 15 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश शाहरुख बावला को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा कई अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गांव मैनापूठी निवासी शाहरुख उर्फ बावला पुत्र तरीकत ट्रांसफार्मर के अंतर जनपदीय गैंग का सरगना है और पिछले काफी समय से आरोपी शाहरुख फरार चल रहा था। जबकि गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी शाहरुख पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था।
देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाहरुख बावला को हर्रा-खिवाई मोड़ से भागने की फिराक के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने अंतर जनपदीय गिरोह का सरगना होना स्वीकार करते हुए बताया कि वह मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत आदि जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने बताया कि लूट, चोरी व जानलेवा हमले के लगभग 17 मुकदमे भी दर्ज हैं।