मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक सैमसंग गैलेक्सी A 52 S व एक सैमसंग मोबाइल चार्जर, एक बैग AMERICAN TOURISTER आदि बदामद हुआ है। पुलिस के अनुसार वादी सलमान पुत्र कुंवर इब्राहिम निवासी मकान नं0 EC 49 चन्दनवन कालोनी थाना हाईवे जिला मथुरा के द्वारा थाना में जीशान व उसके अज्ञात साथियों के द्वारा उसे जूस पिलाकर नशे ही हालत में उसके साथ लूट की गई थी।
इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। इस संबध में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर थाना लिसाडी गेट में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना लिसाडी गेट पुलिस के नेतृत्व में चार बदमाश जीशान पुत्र जहीर अहमद निवासी गली. नं. 30, हुमांयु नगर, थाना लोहिया नगर, जनपद मेरठ, जैद पुत्र जहीर अहमद निवासी गली. नं. 30, हुमांयु नगर, थाना लोहिया नगर, जनपद मेरठ और अरबाज पुत्र शाहिद निवासी चमडा पैंठ, गली नं. 30, जाकिर कालोनी प्रधान डेयरी के पास, थाना लोहिया नगर, जनपद मेरठ व फरमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली. नं. 30, हुमांयु नगर, थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ को आज गिरफ्तार किया है।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
आरोपियों से लूट का माल बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय से समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।