Tuesday, December 17, 2024

गाजियाबाद में थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने तीन गौकश गिरफ्तार किए

गाजियाबाद। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने तीन गौकश गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से गौमांस व कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

 

आज थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण आस मौहम्मद पुत्र खैराती निवासी गली नं0 3 जाली वाली गली रशीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 57 वर्ष, रहीसुद्दीन पुत्र खैराती निवासी गली नं0 3 जाली वाली गली रशीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 31 वर्ष और अनस पुत्र आस मौहम्मद निवासी गली नं0 3 जाली वाली गली रशीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

 

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

 

आरोपियों को आजाद कालोनी गाँव लिसाडी में एक बन्द पडे मकान में अवैध गौवध कटान करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 250 किग्रा गौमांस, एक अदद दाव लोहे का, एक अदद लकडी का गुटका, एक अदद रस्सी, दो अदद छुरी लोहे की, 20 काली पॉलीथीन बरामद की गयी है ।

 

किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना

 

बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण आस मौहम्मद, रहीसुद्दीन, अनस उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 459/2024 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय