गाजियाबाद। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने तीन गौकश गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से गौमांस व कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं।
आज थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण आस मौहम्मद पुत्र खैराती निवासी गली नं0 3 जाली वाली गली रशीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 57 वर्ष, रहीसुद्दीन पुत्र खैराती निवासी गली नं0 3 जाली वाली गली रशीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 31 वर्ष और अनस पुत्र आस मौहम्मद निवासी गली नं0 3 जाली वाली गली रशीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को आजाद कालोनी गाँव लिसाडी में एक बन्द पडे मकान में अवैध गौवध कटान करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 250 किग्रा गौमांस, एक अदद दाव लोहे का, एक अदद लकडी का गुटका, एक अदद रस्सी, दो अदद छुरी लोहे की, 20 काली पॉलीथीन बरामद की गयी है ।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण आस मौहम्मद, रहीसुद्दीन, अनस उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 459/2024 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।