Monday, April 28, 2025

मुजफ्फरनगर में फाइनेंस कर्मचारी से लाखों की लूट,मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर-ज़िले में भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर फाइनेंस कम्पनी के एजेंट के साथ बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

 

संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन

[irp cats=”24”]

थाना भोपा क्षेत्र के भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर बुधवार की शाम योगेंद्र नगर तिराहे के पास लूट की घटना से हड़कंप मच गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरसावा जनपद सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव मंदौर का निवासी सचिन मोरना में भारत फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है । बुधवार की देर शाम सचिन क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर से किस्त के पैसे लेकर मोरना लौट रहा था, जैसे ही वह भोकरहेड़ी-लकसर पर पहुंचा तभी सामने से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने अपनी बाइक उसकी बाइक के सामने रोक दी तथा एक बदमाश ने बाइक से उतरकर फाइनेंस एजेंट की बाइक पर आगे रखे बैग को झपट लिया और बैग लेकर फरार हो गए वह कुछ समझ पाता बाइक सवार वहां से फरार हो गए।

 

 

योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट

 

सचिन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला । मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम तथा भोपा सीओ ने घटना के बारे में जानकारी की तथा पीडि़त ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी रखी हुई थी।

 

 

 

सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, सीसीटीवी देखे जा रहे हैं, तहरीर आने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय