Monday, May 19, 2025

सहारनपुर में श्रीबाला जी मंदिर के सेवादार की हुई हत्या, हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर नगर के बाबा लालदास बाड़ा स्थित श्रीबाला जी मंदिर के सेवादार बहादुर 65 वर्ष की हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना मंड़ी पुलिस ने उन्हीं के सहयोगी राजस्थान के पाली निवासी राजू उर्फ मणिनाथ को गिरफ्तार किया है।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने  बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर राजू को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई के साथ पूछताछ की और घटना स्थल के पास से खून से सनी खुरपी का हवाला दिया तो उसने सेवादार की हत्या करना कबूल लिया। मृतक सेवादार बहादुर  पिछले 35 वर्षों से मंदिर में सेवा करते आ रहे थे। राजू  एक साल पहले ही मंदिर में आया था और सेवादार के साथ ही मंदिर की सेवा में लग गया था। 

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

 

एसपी सिटी ने बताया कि राजू इतना शातिर है कि  घटना के बाद भी वह मंदिर परिसर में ही मौजूद रहा और रोज की ही तरह पूजापाठ आदि करता रहा। वह इस हत्याकांड में शामिल होगा किसी को भी उस पर शक नहीं होगा। पूछताछ में राजू ने बताया कि सेवादार बहादुर मंदिर में शराब पीता था और मंदिर परिसर में ही मीट बनाता था। इसी कारण उसने उसकी हत्या की है। जिस पर उसे कोई भी पछतावा नहीं है। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में  पेश कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय