मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव 2024 के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना प्रक्रिया कुर्का मंडी परिसर में सुबह 4:30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मतगणना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में भीड़ और यातायात की अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।
मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग
कुर्का ब्लॉक चौराहे से गांधीग्राम चौकी तक, कुर्का ब्लॉक से बालाजी चौक तक और टिकैत चौक से विशवकर्मा चौक तक का क्षेत्र नो मैन ज़ोन रहेगा।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
नो मैन ज़ोन के बाहर कोई भी वाहन, रिक्शा, या व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों (पुलिस, मीडिया, चुनाव कर्मियों आदि) को ही दिया जाएगा। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।कुर्का मंडी परिसर के प्रवेश द्वारों और पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर 01, 02, 03, 04, और 05 के अनुसार निर्धारित की गई है।
मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी
गेट नंबर 01: पुलिस/प्रशासन/चुनाव कार्यों के लिए। गेट नंबर 04: मीडिया और अन्य आवश्यक वाहनों के लिए। गेट नंबर 02, 03, और 05: बंद रहेंगे।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता और आसपास के निवासियों से मतगणना स्थल के आसपास जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कुर्का मंडी परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।