Tuesday, December 3, 2024

गाजियाबाद में 18 टेबल पर 72 मतगणना कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती

गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती का कार्य गोविंदपुरम अनाज मंडी में 23 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि मतगणना समाप्ति तक जारी रहेंगी। मतगणना को लेकर गोविंदपुरम अनाज मंडी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

 

मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों, कंट्रोल रुम, अधिकारियों के लिए टेंट लगाने का काम वीरवार को पूरा कर लिया गया। मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रुम से ईवीएम को सीधा मतगणना स्थल पर लाया जाएगा। इसके लिए टीन शेड की दीवार लगाई गई है। यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मतगणना स्थल पर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंट और प्रत्याशी ही जा सकेंगे। इनको भी मोबाइल लेकर जाने की कोई अनुमति नहीं होगी।

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

 

पहले पोस्टल बैलट की गिनती उसके बाद ईवीएम :

23 नवंबर को होने वाली मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसके लिए पहले पोस्टल बैलेट मतों की गिनती की जाएगी। उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल रिटर्निग अफसर और चार टेबल रिजर्व में रखी गई हैं। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मचारी तैनात होंगे। 22 टेबल पर चार—चार मतगणना कर्मचारी के लिहाज से 88 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

 

विधानसभा उपचुनाव के लिए गोविंदपुरम अनाज मंडी में पीछे की ओर बने दो हॉल में मतगणना टेबल लगाई जाएगी। जिसमें मतगणना कर्मचारियों, चुनाव डयूटी में लगे अधिकारियों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा मतगणना कक्ष में किसी अन्य को जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए भी बेरिकेट्स लगाए गए हैं। जिससे कि वो उससे आगे ना जा सकें। एक बार में एक टेबल पर एक ईवीएम ही रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय