हरिद्वार। पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के वांछित इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया।
गंगनहर कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने न्यायालय से वांछित आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित वर्ष 2006 में दर्ज मुकद्में में फरार चल रहा था। पुलिस को आरोपित के यूपी के बहराइच में होने की सूचना मिली।
सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस बहराइच, उत्तर प्रदेश रवाना हुई। वहां पहुंचकर पुलिस ने बहराइच के कस्बा महीपुरवा में गुड की चरखी पर काम कर रहे आरोपित को धर दबोचा। आरोपित का नाम आविद उम्र 50 वर्ष पुत्र अशरफ निवासी सफरपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार बताया गया है।