शामली। सावन मास की शिवरात्रि पर जिलेभर के शिवालयों में सुबह चार बजे से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष को बेल पत्र अर्पित करके दूध, दही, शहद, गंगाजल पंचामृत से जलाभिषेक करके पूजा अर्चना की। देशी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करके मनोकामनाएं मांगी। शिवालयों में पूरे दिन बोल बम-बम का जयघोष गूंजता रहा। जिससे शहर शिवमय हो गया।
शनिवार सुबह चार बजे से शिवालयों में श्रद्धालुओं का पूजा, अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए आगमन शुरू हो गया। श्री हनुमान धाम मनकामेश्वर शिवमंदिर, शिव चैक, रेलपार सदाशिव मंदिर, शिव-दुर्गा मंदिर रेलपार, शहर के माजरा रोड भाकूवाला शिव मंदिर, कैराना रोड स्थित सिद्धपीठ गुलजारी वाला शिव मंदिर, मौहल्ला पंसारियान स्थित गढमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर, पंजाबी कॉलोनी रघुनाथ मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर, शिवगंज मंडी स्थित शिव मंदिर, बरखंडी स्थित शिव मंदिर, गांधी चैक कुटी वाला मंदिर, श्री शिव गंगा मंदिर, टंकी रोड माता वैष्णो देवी शिव मंदिर, बुढ़ाना रोड बलभद्र शिव मंदिर, करनाल रोड स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर, खेडीकरमू शिव मंदिर, कंडेला बिजलीघर आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष को बेल पत्र, पुष्प, चैलाई के लड्डू, बेर आदि अर्पित किए। गंगाजल, दूध दही, गंगाजल, शहद से जलाभिषेक करके देसी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करके मन्नतें मांगी। शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइनें रही रही।
शिवालयों में श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए कई कई घंटे इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा भीड शहर के गुजलारी वाला शिव मंदिर और भाकूवाला शिव मंदिर में रही, जहां देर रात्रि तक जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड रही।
मंदिर प्रबंधक कमैटी के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी। जहां दर्जनों सेवादार भी लगे रहे, जो शिवभक्तों को जलाभिषेक करने के लिए मदद कर रहे थे। शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा।