Monday, April 28, 2025

मथुरा : हरियाणा के प्रेमीयुगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

मथुरा। हरियाणा के प्रेमी युगल शनिवार की शाम हाईवे थाना क्षेत्र स्थित नरहोली पुल के पास ट्रेन के आगे कूद गए थे। गंभीर रूप से घायल युवक ने रविवार दोपहर को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि युवती की मौके पर मौत हो गई थी। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मृतकों के परिवार को जानकारी दे दी गयी।

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि हाईवे थाना पुलिस को शनिवार की शाम को लगभग पौने चार बजे मथुरा डाउन रेलवे लाइन पर एक युवक-युवती घायल अवस्था में पड़े हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को इलाज के दौरान आज उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान 19 वर्षीय युवक विवेक और इतनी ही उम्र की युवती वंशिका के रूप में की है। दोनों हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि जांच में पाया गया कि युवक और युवती 27 तारीख को अपने घर से निकले थे। इसमें युवती के परिजनों ने अपने लोकल थाने पर युवती की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। युवक और युवती के पास से बरामद टिकट से यह जानकारी हो रही है कि वह 28 को अंबाला से होते हुए ऋषिकेश पहुंचे थे। ऋषिकेश से 29 तारीख को वापस वह मथुरा आए थे। यहां पर आकर ट्रेन के आगे उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसमें पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच चल रही दोस्ती के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय