शुकतीर्थ। मां शाकुम्बरी दुर्गा धाम ट्रस्ट,शुक्रतीर्थ में आज ट्रस्ट के सभी संरक्षक गण, ट्रस्टियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।आज मां शाकुम्बरी दुर्गा धाम ट्रस्ट के सभी सदस्यों का परिचय हुआ।
तत्पश्चात मां शाकुम्बरी दुर्गा धाम ट्रस्ट,शुक्रतीर्थ की नई कमेटी की घोषणा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य उपेन्द्र कुच्छल द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित संरक्षक गण, ट्रस्टियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के गठन पर मुहर लगा दी।
बैठक में हरिमोहन गर्ग को अध्यक्ष, गौरव गर्ग को कोषाध्यक्ष,कमल मित्तल को सचिव, तुषार गुप्ता को सहसचिव एवं आशीष कुच्छल को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
आज हुई बैठक में उपेन्द्र कुच्छल, मनोज कुच्छल, हरिमोहन गर्ग,गोरव गर्ग, दिनेश बंसल, मुकेश शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, कमल मित्तल, तुषार गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल,राजीव मित्तल, राजीव मोहन गोयल, राजेश गर्ग, आशीष कुच्छल,सौरव गर्ग,निधिश गुप्ता, अमित गोयल, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।