मुजफ्फरनगर। पुरकाजी इलाके में हो रहे अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात डंपर, दो पोकलेन और एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर सीज किया है। खनन माफियाओं में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर तहसीलदार संजय सिंह टीम के साथ गोधना के जंगल में पहुंचे जहां पर उन्हें पोपलीन मशीन से खनन करते हुए मिला। जिला प्रशासन टीम को देखकर खनन माफिया में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। मामले में जिला प्रशासन टीम की ओर से 7 डंफर, दो पोकलेन, एक ट्रैक्टर को सीज किया है।
सदर तहसीलदार संजय सिंह ने बताया कि खनन की बगैर अनुमति के अवैध खनन किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई की गई है और रिपोर्ट एडीएम को सौंप जाएगी। टीम में स्थानीय पुलिस तथा नायब तहसीलदार मनोज कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।