Tuesday, April 15, 2025

ममता बनर्जी ने की घोषणा : उत्तर बंगाल में भी खुलेगा आईडी अस्पताल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में डेंगू के तेज संक्रमण को देखते हुए उत्तर बंगाल में भी आईडी (इनफेक्शियस डिजीज) अस्पताल खोलने की घोषणा की है। कोलकाता के बेलेघाटा में मौजूद आईडी अस्पताल में डेंगू, कॉलरा, मलेरिया समेत अन्य संक्रामक बीमारियों का इलाज होता है। यह संक्रामक बीमारियों के लिए समर्पित अस्पताल है। उसी तरह से उत्तर बंगाल में भी ऐसे ही अस्पताल की शुरुआत की जाएगी।

राज्य विधानसभा के चालु मानसून सत्र के दौरान सोमवार को संबोधन करते हुए ममता ने कहा कि उत्तर बंगाल में भी आईडी अस्पताल बनाने की योजना बनाई जा रही है।

भाजपा विधायक शंकर घोष ने इससे संबंधित सवाल पूछा था। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान जवाब देते हुए ममता ने कहा कि उत्तर बंगाल में भी संक्रामक रोगों की चिकित्सा के लिए आईडी अस्पताल बनाने की योजना बनाई जा रही है। इससे राज्य के लोगों को काफी सुविधाएं होंगी।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के बेलेघाटा आईडी अस्पताल में पूरे राज्य से भारी संख्या में मरीजों की भीड़ एकत्रित होती है। अब अगर उत्तर बंगाल में भी इसी तरह का अस्पताल खुलेगा तो आधे बंगाल को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें :  राजद विधायक के घर पुलिस की छापेमारी; 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के ब्लैंक चेक, एक वॉकी टॉकी बरामद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय