नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव में स्थित एक गुरुकुल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ गुरुकुल के मैनेजर ने अश्लील हरकत की। छात्रा के परिजनों ने थाने पर आकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मैनेजर को आज गिरफ्तार कर लिया।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गुरुकुल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने अपने परिजनों से शिकायत की कि गुरुकुल का मैनेजर नरेंद्र ने उसके साथ कई बार अश्लील हरकत की। वह उसके साथ जबरदस्ती करने का दबाव बना रहा है। छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-113 में पहुंचकर की।
छात्रा के परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित थे। उनके विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गुरुकुल के प्रबंधन और वहां पढ़ने वाले अन्य छात्रों से सोमवार को बातचीत की जाएगी है।