Tuesday, March 25, 2025

आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय, भविष्य में सुधार की जरूरत – चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसको लेकर उपाय होने चाहिए। उन्होंने अपराधियों को कठोर सजा मिलने की भी बात कही। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जो चिंता की बात है। ये विश्वास जरूर है कि इस बात को बिहार सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। मैं केंद्र सरकार का जरूर हिस्सा हूं, लेकिन राज्य सरकार में भी सहयोगी होने के नाते मैंने समय-समय पर इन विषयों को उठाने का काम किया है।

 

शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो सिपाही सस्पेंड, एक पर मुकदमा दर्ज: मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

 

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि इस घटना से सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार पूरी मजबूती से काम करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत तौर पर आरोप लगाना और उनके बारे में बोलना राजनीतिक दृष्टि में सही नहीं है। चिराग पासवान ने ऐसे लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें नीतियों पर घेरिए।

 

मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता केशव झाम्ब गिरफ्तार

 

सरकार जवाब देने को तैयार है और देना भी होगा। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर सवाल उठाना सही नहीं है। कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री और लोजपा (रामविलास) के इफ्तार पार्टी के बहिष्कार किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “ऐसे संगठन को अपनी चिंताएं हैं, जिसको लेकर उन्होंने इस तरह का फैसला लिया है।

 

 

संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को

 

 

बहरहाल, मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिन्हें इन्होंने मुसलमान समाज का ठेकेदार बनाना सही समझा है, क्या वे लोग उनके हितों का संरक्षण कर पा रहे हैं। जो लोग राजद के इफ्तार में जा रहे हैं, उनसे भी तो सवाल-जवाब किए जाने चाहिए, कि उन्होंने मुस्लिमों के लिए क्या किया है?” उन्होंने कहा कि ये लोग लंबे समय तक सत्ता में रहे, क्या मुस्लिमों की स्थिति में सुधार आया। इन लोगों ने क्या किया? हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने को लेकर अपनी पार्टी तक को समाप्त कर दिया था, उस समय राजद जैसी पार्टियों ने क्या किया था?

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय