नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वाईजूस नामक कोचिंग सेंटर के मैनेजर ने धोखाधड़ी कर उनसे 1 लाख 23 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो उमा शंकर शर्मा नामक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वाईजूस कोचिंग सेंटर के मैनेजर निर्भय कुमार 20 दिसंबर 2023 को उनके घर पर आया। उसने कहा कि वह ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग बच्चों को देता है। आपकी सोसायटी में हमारी वैन आती हैं, और काफी बच्चे जाते हैं। आपका बच्चा जो कक्षा 6 में पढता है वह भी हमारे यहां कोचिंग कर सकता है। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने टैबलेट खरीदने के लिए उसे 3 हजार रुपए पेटीएम के माध्यम से दे दिया। 15 दिन की डेमो क्लास थी। पीड़ित के अनुसार जब उन्हें पता चला कि इस कोचिंग सेंटर में उनकी सोसायटी का कोई भी बच्चा पढ़ने नहीं जाता है तो वह अपना 3 हजार रुपए वापस लेने के लिए 21 दिसंबर वर्ष 2023 को कोचिंग सेंटर के ऑफिस में गए।
पीड़ित का आरोप है कि निर्भय कुमार ने रिफंड देने के नाम पर उनसे कहा कि आपके बैंक अकाउंट में पैसा जाएगा, आपको ओटीपी बताना होगा। पीड़ित के अनुसार उन्होंने निर्भय कुमार को ओटीपी बता दिया। उसने 21 दिसंबर वर्ष 2023 को ही उनकी बताई गई ओटीपी का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए का लोन ले लिया। वहीं वह 3 हजार रुपए भी नहीं दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के साथ हुए धोखाधड़ी संबंधी मामले की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।