मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर घायल हुआ। पुलिस द्वारा की गई कांबिंग के दौरान दो अन्य शातिर बदमाश भी गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए बदमाशों से थानाक्षेत्र से चोरी की गईं 4 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी,एक बुलेरो पिकअप कार,एक सेन्ट्रो कार,एक ईको कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
बुधवार सुबह सवेरे करीब पांच बजे थाना पुलिस तथा एसओजी की टीम के साथ शाहपुर मंसूरपुर रोड से मुबारिकपुर वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक शातिर चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
जबकि दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, शादाब पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, इरफान उर्फ काला पुत्र रमजान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर बताया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने थाना क्षेत्र मंसूरपुर से 18 नवंबर की रात्रि क्षेत्र के गांव नावला से चोरी की गई ई-रिक्शा की चार बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो पिकअप, एक सेन्ट्रो कार, एक ईको कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये।
घायल बदमाश शहजाद उर्फ काला पर इससे पूर्व करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे अपने जनपद में दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनकी अन्य आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है।