मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस ने पुरस्कार घोषित हत्यारोपी अभियुक्त आयुष को सहायता व संरक्षण देने के मामले में उसकी बहन सहित तीन को गिरफ्तार किया।पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित किंग्स विला होटल में 31 जनवरी की देर रात्रि एक बारात आई थी।जिसमें दूल्हे के दोस्त मुजफ्फरनगर निवासी निखिल तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी आयुष धामा था, जिसे थाना पुलिस ने गतदिवस पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया था।
इस हत्याकांड के सभी आरोपी जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपी थाना बिनौली जनपद बागपत निवासी आयुष धामा गोली मारकर फरारी के दौरान अपनी बहन के पास राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में रहने लगा था। जहां पर उसकी बहन, बहन के मंगेतर व बहनोई द्वारा उसकी आर्थिक सहायता की गयी तथा इन्ही के द्वारा अभियुक्त को संरक्षण देते हुए राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में छिपा कर रखा गया था।
मंगलवार को थाना पुलिस ने आरोपी को संरक्षण देने के जुर्म में आरोपी की बहन दीप्ती धामा पुत्री देवेन्द्र धामा निवासी ग्राम व थाना बिनौली, जनपद बागपत, आशीष दुबे पुत्र शेषनारायण दुबे निवासी आदर्श कॉलोनी थाना मोदीनगर, गाजियाबाद (अभियुक्त की बहन दीप्ती उपरोक्त का मंगेतर) व अर्जुन मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद।(आशीष दुबे आरोपी का बहनोई) को गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक डेबिट कार्ड जिससे पुरस्कार घोषित अभियुक्त द्वारा फरारी के समय धन निकासी की गयी थी तथा एक मोबाइल जो पुरस्कार घोषित अभियुक्त द्वारा फरारी के समय प्रयोग किया गया था, बरामद किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस की ओर से अपील की गई कि अपराधियों को सहायता व उन्हें संरक्षण न दें, ऐसा करना कानूनी जुर्म है। यदि किसी के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता है तो पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध भी कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।