Tuesday, April 22, 2025

लखनऊ में आग की चपेट में आकर कई झुग्गी-झोपड़ियां जलीं,कबाड़ के चलते भड़कती गई आग

लखनऊ। जानकीपुरम इलाके में शनिवार को आग की चपेट में आने से करीब 12 झुग्गी-झोपड़ियां जल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

बख्शी का तालाब स्थित फायर स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जानकीपुरम के अटल चौक के पास मुर्गी मंडी के बगल में कुछ गरीब परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। शनिवार की सुबह आग की चपेट में झोपड़ियां आ गईं तो वहां पर रहने वाले परिवार में अफरा-तफरी मच गई।

 

सूचना पाकर बीकेटी से तीन, चौक और इंदिरानगर फायर स्टेशन से एक-एक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड कर्मियों ने किसी तरह से आग को काबू में किया। फायर अधिकारी ने बताया कि यहां के रहने वालों का कहना है कि आग कैसे लगी है, यह जानकारी किसी को भी नहीं है। लेकिन आग ने उनकी झोपड़ियां और बगल में पड़े कबाड़ को जलाकर राख कर दिया है। किसी तरह से वह और अपना गृहस्थी का कुछ समान और बच्चों को बचा पाये हैं।

यह भी पढ़ें :  अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और बेटियों पर डाला तेजाब, तीनों की हालत गंभीर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय