सहारनपुर (नकुड)। कस्बा अंबेहटा के गांव कैंडल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि फंदा लगाकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इस मामले में पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भैरमऊ निवासी रवि कुमार पुत्र मोहकम ने कोतवाली में दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उसकी बहन मोनी (24) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव कैंडल निवासी सचिन पुत्र मांगेराम के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मोनी के ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान करने लगे थे।
तीन जुलाई मोनी ने रोते हुए बताया कि उसकी ससुराल वाले एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मोनी की मौत हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो शव जमीन पर रखा हुआ था। आरोप लगाया कि मोनी की फंदा लगाकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति सचिन, ससुर मांगेराम, सास मुन्नी, जेठ बिरम व जेठानी मीनाक्षी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतका की एक नौ माह की बच्ची है। सीओ