नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के गांव घोड़ी-बछेड़ा में तीन साल पूर्व शादी हुई एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। विवाहिता का शव पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतका के परिजनों ने इस बाबत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोग हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह 4 बजे थाना दादरी पुलिस को पुनीत कुमार पुत्र धर्मपाल ने सूचना दी की उसकी बहन रेखा (28 वर्ष) की शादी रवि पाल नामक व्यक्ति से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की बहन ने अज्ञात कारण से अपने ससुराल में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर तथा दो देवरों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति रवि पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।