Sunday, April 20, 2025

गाजियाबाद में माता वैष्णो देवी जाना होगा आसान, हिंडन से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट

गाजियाबाद। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो हिंडन एयरपोर्ट से सीधे जम्मू की फ्लाइट पकड़िये। गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए माता वैष्णो देवी की यात्रा आसान होगी। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी। अभी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट मिलती थी।

 

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

 

इसके लिए कई घंटे पहले घर से निकलना होता था। लेकिन हिंडन से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत और मेरठ जैसे शहरों में रहने वालों के लिए काफी लाभ होगा। अब वैष्णो देवी जाने के लिए लोगों को हिंडन एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट मिलेगी। इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर जानकारी दी है जिसमें लिखा है कि  यात्रा की सुगमता और अपेक्षाकृत किफायती किराए, विशेष रूप से जम्मू और एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी भागों जैसे नोएडा आदि के बीच यात्रा करने वालों के लिए, 23 मार्च 2025 से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और जम्मू के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) संचालित होगी।

 

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

यह फ्लाइट हिंडन से सुबह 10 बजे टेक आफ होगी जो कि जम्मू हवाई अड्डे पर सुबह 11:30 बजे लैंड करेगी। जबकि जम्मू से हिंडन के लिए दोपहर में एक बजे टेक आफ होगी और 2.30 बजे उतरेगी। बता दें एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से सीधी उड़ानें शुरू की हैं। जिसमें पहली उड़ान गोवा के लिए रवाना हुई थी। एयरलाइन के मुताबिक वह हिंडन से 40 साप्ताहिक उड़ानों को संचालित करेगी। जो सीधे बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को जोड़ेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दो हवाई अड्डों – हिंडन (एचडीओ) और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीईएल) से उड़ानों को संचालित करने वाली पहली एयरलाइन है।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने डीएमडीके संस्थापक दिवंगत विजयकांत को किया याद, की अच्छे काम की तारीफ

 

यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 17 डॉक्टर हुए चिन्हित

 

 

बस और ट्रेन में कम होगी भीड़

प्रत्येक वर्ष गर्मियों की छुट्टियों और नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी के भक्तों के काफी परेशानी होती है। उनको ना तो ट्रेन में रिजर्वेेशन मिलता है और ना बसों में सीट मिलती है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को बसों और ट्रेनों में मुश्किल भरा सफर करना पड़ता था। अब हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से वैष्णो देवी जाने की राह आसान होगी। माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु जो कई दिनों में माता के दरबार पहुंचते थे, वे कुछ घंटों में कटरा पहुंच सकेंगे। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस नई फ्लाइट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। अभी हिंडन से कटरा तक का किराए स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि एक तरफ का किराया करीब तीन हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय